गुरुवार साढ़े आठ बजे मिली जानकारी अनुसार पंजाब में भैसों के तबेले में पिछले 16 सालों से बंधक राजेश लाल को एक एनजीओ ने नया जीवन दे दिया। एनजीओ की टीम ने युवक को न सिर्फ भैसों के मालिक के चंगुल से छुड़वाया, बल्कि उसे मां और बहन से भी मिलवा दिया।16 साल बाद अपने बेटे से मिलने के बाद उसकी मां और बहन भावुक हो गए।2008 में राजेश लाल नौकरी की तलाश में पंजाब चले गया।