नौगांव: हरपालपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर दो ट्रक खराब होने से लगा लंबा जाम, 12 घंटे तक रही स्थिति
नौगांव तहसील क्षेत्र के हरपालपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर दो ट्रक खराब हो गए एक साथ खड़े यह ट्रक पहले सुबह से 29 नवंबर को एक ट्रक खराब हुआ उसके बाद शाम के समय दूसरा ट्रक आकर खराब हो गया अगल से बगल खड़े इन ट्रकों के कारण भयानक जाम की स्थिति देखी गई घटना 29 नवंबर को शाम 7 बजे की हैं फिलहाल जाम खुल गया हैं और यातायात स्थिति सामान्य बनी हुई हैं