कल्हाबार,बेरहा सूईयाडीह और मधगोपाली पंचायत में सोमवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।जानकारी अपराह्न करीब 5.30 बजे दी।कल्हाबार पंचायत के मुखिया नूरउद्दीन अंसारी ने 90,बेरहासूईयाडीह के मुखिया सुबोध यादव ने 40 तथा मधगोपाली के मुखिया जागेश्वर महतो ने 60 लोगों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल वितरित किए।