जिला खनन अधिकारी सुभाष रविदास व खनन निरीक्षक आकाश कु. सिंह के निर्देश पर गुरुवार शाम 7 बजे एक हायवा व ट्रैक्टर के चालक व मालिक पर खनिज अधिनियम के तहत सारठ थाने में FIR दर्ज हुआ है। हायवा चालक व मालिक पर बिना चालान ओवर लोड गिट्टी, वहीं ट्रैक्टर चालक व मालिक पर बिना चालान बालू परिवहन का आरोप लगाया है। दर्ज मामले में BNS की सुसंगत धाराओं पर कार्रवाई की बात कही।