नगर में मंगलवार की सुबह 6 बजे लगभग घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई। तड़के से ही सड़कों, पुलों और रिहायशी इलाकों में धुंध फैल गई। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर पहुंचने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।