सरमेरा: सरमेरा दुर्गा स्थान के पास तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत
नालंदा जिला के सरमेरा में रविवार को दुर्गा स्थान के समीप तालाब में डूब कर एक 8 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक नवादा जिले के पकड़ी बरावां थाना अंतर्गत सिलौड़ गांव निवासी रंजय चौधरी का पुत्र सचिन कुमार है। मृतक किशोर छठ पूजा में सरमेरा अपने ननिहाल आया था।