हाथरस: मथुरा बरेली हाईवे पर गांव धातरा खुर्द के पास झाड़ियों में महिला का शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मथुरा बरेली हाईवे गांव धातरा खुर्द के पास एक अज्ञात महिला का झाड़ियां में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई! इससे पहले भी चंदपा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले महिला का शव मिला था! हाईवे पर महिलाओं का शव मिलने से पुलिस चक्करघिन्नी बनी हुई है! फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को सोमवार को सुबह 11:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है!