देहा: धबास स्थित डुंडी माता मन्दिर परिसर के निकट भाजपा मंडल चौपाल ने मनाया स्थापना दिवस, विधायक बलबीर वर्मा रहे मौजूद
Deha, Shimla | Apr 6, 2024 उपमंडल की ग्राम पंचायत धबास के अंतर्गत प्रसिद्ध शक्तिपीठ डुंडीमाता के मन्दिर परिसर के निकट भाजपा मंडल चौपाल ने शनिवार को स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर चौपाल के विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बलबीर सिंह वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। स्थापना दिवस के दौरान संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी को याद किया गया।