जिले में जहां अन्ना दान का महापर्व छेरछेरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ में यह पूर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने के बाद मनाया जाता है, इस दौरान बच्चे घर घर जाकर लोगो से अन्न का दान मांगते है ग्रामीण खुशी खुशी अन्न का दान करते है वहीं गांव के युवक घर घर जाकर छेरछेरा कोठी के धान हेर हेरा इस तरह की लोकोक्तियों बोल कर दान मांगा जाता है युवा बच्चे ।