आंवलहेडा निवासी शंकर लाल कुम्हार को उनकी पत्नी का निधन हो जाने पर जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एसबीआई ब्रांच बेगू के द्वारा ₹200000 का चेक दिया गया शुक्रवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी। एसबीआई बैंक बेगू के मैनेजर राम अवतार मीणा ने बताया एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा के सहयोगी कैलाश चंद धाकड़ के द्वारा काली बाई का 436 का जीवन ज्योति योजना में बीमा किया गया था।