हरदोई: सैंती के मजरा खड़रौआ गांव में कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Hardoi, Hardoi | Oct 11, 2025 टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम सैंती के मजरा खड़रौआ निवासी बृजभूषण उर्फ सोनू मिश्रा की पुत्री दीक्षा कक्षा 10 की छात्रा थी। बृजभूषण के मुताबिक,शुक्रवार देर शाम दीक्षा कमरे में चली गई। जब देर तक वह बाहर नहीं आई तो उसकी मां ने आवाज लगाई गई,लेकिन कोई जवाब नहीं आया।वह कमरे की ओर गईं तो कमरे का दरवाजा बंद मिला।झांक के देखने पर दीक्षा का शव फंदे से लटक रहा था।