हाटा: बंद रेलवे लाइन पर बसी रहस्यमयी बस्ती का राज खोलेगा एसआईआर फॉर्म
कुशीनगर की बंद पड़ी रेलवे लाइन पर बसी यह रहस्यमयी बस्ती अब प्रशासन की निगाह में है। सैकड़ों लोग बिना पहचान, बिना दस्तावेज और बिना स्थाई पते के यहां वर्षों से रह रहे हैं। एसआईआर फॉर्म की प्रक्रिया शुरू होने के साथ उम्मीद है कि पहली बार इनकी पहचान, इतिहास और मूल स्थान का सच सामने आएगा। सवाल है—ये लोग कौन हैं?