छपारा: मुंडरई गांव में सर्पदंश से युवक की मौत
Chhapara, Seoni | Nov 25, 2025 मुंडरई गांव सर्प दंश से युवक की मौत.आज दिन मंगलवार 25 नवंबर को प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडरई गांव का रहने वाला युवक भागवत वरकडे गति दिवस सोमवार की शाम को खुले में शौच करने गया था इसी दौरान उसे एक सांप ने आकर काट दिया जिसे गंभीर हालत में देर रात को छपारा अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया