डुमरिया प्रखंड की कांटाशोल पंचायत अंतर्गत पितामाहली गांव के गड़ियाटांडी टोला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन जीने को मजबूर हैं। डुमरिया प्रखंड मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित इस टोला तक आज तक सड़क नहीं पहुंच सकी है। पहाड़ों के बीच बसे इस गांव तक पहुंचने के लिए एक ओर पहाड़ और दूसरी ओर नदी बड़ी बाधा बनी हुई है।