हैदरगढ़ विकासखंड परिसर में विधायक दिनेश रावत के कर कमल द्वारा बुधवार करीब 4 बजे कुल 48 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 30 दिव्यांग जनों को MR किट, पांच दिव्यांग जनों को स्मार्ट केंन और पांच दिव्यांग जनों को कान की मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हैदरगढ़ रामदेव सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के आदि मौजूद रहें।