बैकुंठपुर: ग्राम भखार में ग्रामीणों की मेहनत और मनरेगा की मदद से खरपोली तालाब बना, किसने को मिली सिंचाई सुविधाएं
कोरिया के विकास खंड मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी ग्राम फखर में खरपोली एक पुराना तालाब था यह तालाब सिर्फ एक जल निकल नहीं बल्कि पूरे गांव की जीवन रेखा था लेकिन समय के साथ इन तालाब की हालत जर्जर हो गई और तालाब को बनाने के बाद कई एकड़ किसने की खेती और पैदावार हो रही है