थाना सैक्टर-9 मे दर्ज चोरी के मामले सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक महिन्द्र सिहँ के नेतृत्व मे आरोपी बाबू निवासी हुड्डा कालोनी सैक्टर-34 घसीटपुर व सुनील उर्फ सुंडी निवासी सौण्डा कालोनी सैक्टर-10 अम्बाला को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 1 दिन का रिमांड प्राप्त किया। बृज मोहन वासी कोर्ट रोड ने शिकायत दी थीउसके मकान से किसी ने बिजली का सामान चोरी किया है।