राज भोई माली समाज बांसवाड़ा की बैठक आज मंगलवार दोपहर 1बजे विट्ठल देव परिसर में रखी गई है । खेल मंत्री बबलू भोई ने बताया कि बैठक में खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट ओर वालीबॉल की टाइल्स 21 दिसंबर रविवार को पाड़ीकला में आयोजित की जाएगी। ओर समाज में सुधर को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से ग्रामीण चोखरा के अध्यक्ष पद के लिए शिव लाल भोई कुशलगढ़ ओर सचिव