लोहाघाट: नगर लोहाघाट में जिला स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का समापन हुआ
शनिवार को जीजीआई लोहाघाट में अपराह्न तीन बजे समापन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि राजू गड़कोटी, नीरज पंत, सचिन जोशी, कमलेश शक्टा, प्रधानचार्या नीता लोहनी रहे। वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में मां वाराही संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा प्रथम ,जीआईसी दयारतोली द्वितीय रहे।