गुना नगर: हनुमान गली में मकान के तलघर में गिरा सांड, कलेक्टर को दी सूचना, नगरपालिका ने जेसीबी से खुदाई कर बाहर निकाला
गुना शहर में सदर बाजार के बीचों बीच हनुमान गली में बने एक मकान के तल घर में 9 जनवरी रात को सांड गिर गया। सूचना पर रात में गौ सेवकों ने निकलने का प्रयास किया नही निकला। 10 जनवरी को गौ सेवकों ने कलेक्टर को दी सूचना पर नगर पालिका टीम जेसीबी लेकर पहुंची। 4 से 5 घंटे की खुदाई और प्रयास के बाद सांड को तल घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया।