भीकनगांव आनंद विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। एसडीएम के निर्देश पर जनपद सभागृह में 30 क्लस्टर के आनंद उत्सव प्रभारियों का प्रशिक्षण हुआ। आनंद विभाग के केबी मंसारे ने बताया पारंपरिक खेल शामिल रहेंगे , जानकारी शनिवार दोपहर 2 बजे की है