बदायूं के उझानी कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए आर्म्स एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त पवन उर्फ डमरु पुत्र विनोद नाथ निवासी मोहल्ला भदरिया कस्बा व थाना सोरों,यादवेन्द्र उर्फ चमत्कार पुत्र नाथूराम निवासी चन्दनचौक कस्बा व थाना सोरों,अजय उपाध्याय पुत्र बालकिशन निवासी काठ की हवेली के पास कस्बा व थाना सोरों कासगंज निवासी है