राघोपुर: रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर ससुराल से लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत
रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें 35 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राघोपुर प्रखंड के श्यामचंद गांव निवासी दीनानाथ राय के पुत्र दीपक राय रूप में हुई है।बताया जाता है कि दीनानाथ राय अपनी साली की शादी में शामिल होकर ससुराल शिवकुमारपुर से पैदल ही अपने घर लौट रहे थे।तभी हादसा हुआ।