राजापाकर: राजापाकर बाजार के नुनफर टोला में आयोजित अष्टयाम यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
रविवार को 12:00 दिन से आयोजित अष्टयाम यज्ञ में पहुंचे कीर्तन मंडली द्वारा रामधुन गया जा रहा है। वहीं आचार्य द्वारा उचित वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया है। श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा किया तथा पूजा अर्चना की। वहीं सोमवार को रात्रि में यज्ञ की पूर्णाहुति उपरांत विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है।