मगरलोड: पेड़ लगाएंगे तो फल खाएंगे अभियान के तहत दंपति ने स्कूल पहुंचकर बांटे सैकड़ों किलो फल, दिया प्रकृति से प्रेम का संदेश
स्कूलों में पहुंचकर दंपति फलों को बांटते है आपको बता दें कि यह सराहनीय कार्य एक अभियान के तहत किया जाता है मगरलोड के ग्राम भैसमुंडी के दंपत्ति तुमनचंद साहू पत्नी रंजिता साहू के साथ क्षेत्र की तमाम स्कूलों में पहुंचते है और उन्हें अपने खेतों का फल बांटते है उन्होंने बताया कि उनके निजी खेतों में आम अमरूद नींबू समेत तमाम तरह के फल उगते है