मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही प्रखंड के कचनरवा चौक पर भाकपा माले लौकही के अंचल सचिव नवल किशोर यादव के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि लौकही से बाभनगमा सड़क का निर्माण घटिया स्तर से किया गया। सड़क कई जगहों पर क्रेक कर गया है। इसकी जाँच कर करवाई होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।