मिल एरिया थानाक्षेत्र के,सारस चौराहा पर अंडा की दुकान लगाने वाले एक,दुकानदार को दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया है।अंडा खाने के बाद पैसे नहीं देने पर विरोध किया गया तो बेरहमी से मारा पीटा,और जान से मारने की धमकी भी दे डाली,जिसको लेकर शिकायतकर्ता पीड़ित कल्लू ने,शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।