वन परिक्षेत्र लैलूंगा के जंगलों में वन्यप्राणियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में जंगली हाथी और सुअर के हमलों में दो ग्रामीणों की जान चली गई, प्रशासन ने संवेदना जताते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। मृतक ग्राम सकरलिया, तहसील धरमजयगढ़ के निवासी सुकसाय राठिया (उम्र 55 वर्ष) का आमापाली परिसर के कक्ष क्रमांक 176 आर एफ के पास उनका सामन