घाटोल: झुपेल हनुमान मंदिर परिसर में आदिवासी समाजजनों की बैठक आयोजित, शिक्षा पर जोर एवं दारू, दहेज बंद करने का लिया निर्णय
झुपेल के हनुमानजी मंदिर परिसर मे रविवार दोपहर 12 बजे आदिवासी समाजजनों की बैठक हुई। जिसमें सभी पाड़ों से भारी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। जिसमें सर्व समिति से समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे लड़की की शादी पर एक किलो चांदी,1तोला सोना,हि चढ़ाने एवं दारू,बीडी बंद एवं विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर समाजजन मौजूद रहे।