मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारियों काे अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार करीब 2 बजे एसडीएम राजकुमार ने मेला मैदान पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कृषि पदर्शनीय मेला की तैयारियों का भी जायजा लिया और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कई विषयों पर गहन चर्चा की।