चैनपुर-डुमरी के सीमावर्ती टाटी नवगई नदी में बना हाई लेबल पुल एक साल भी टिक नहीं सका और ध्वस्त हो गया।यह पुल दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनया गया था. इस पुल को अल्टीमा कंपनी ने बनायी थी।बताया जा रहा है कि भारी वाहन पुल से पार कर रहा था,तभी पुल का दो स्पैन ध्वस्त हो गया।यह पुल विशेष प्रमंडल गुमला द्वारा बनवाया जा रहा था।