पाटन नया बस स्टैंड स्थित शराब दुकान में एक सपेरे ने जमकर शराब पी और उसके बाद दुकान के पास ही अपनी पिटारी छोड़कर चला गया।पिटारी में से कोबरा प्रजाति का एक सांप भी बाहर निकल आया। इसके बाद वहां पर मौजूद शराबियों में दहशत फैल गई। सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे जैसी शराबियों ने यहां पिटारी के बाहर सांप देखा उनमें दहशत फैल गई इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई।