गुरुवार से नया हरसूद स्थित पटाखा बाजार में सात दिवसीय श्रीमद् वामन महापुराण कथा प्रारंभ हुई। कथा के प्रथम दिवस कथा वाचक पंडित मधुसूदन शास्त्री ने नारद जी द्वारा वामन पुराण कथा सुनने का वर्णन किया। साथ ही भक्त पहलाद द्वारा भगवान विष्णु से युद्ध करने का वर्णन किया तथा माता सती की कथा सुनाई।