कटिहार के मनिहारी मोड़ के पास लैपटॉप बैग और नगद की लूट की घटना में कटिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनटों में बैग बरामद कर लिया और पीड़ित उड़ीसा निवासी रंजय प्रधान को सौंप दिया। बुधवार कंट्रोल की रात 8:30 बजे रंजय अपने मित्र के साथ कटिहार आए थे, तभी दो युवकों ने पेट्रोल लीक होने का झांसा देकर उनका बैग लेकर भागने की कोशिश की।