कोडरमा: कोडरमा के पूरनानगर में दर्दनाक हादसा: कमरे में कोयले के चूल्हे से दम घुटने से सैलून संचालक और पत्नी की मौत
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनानगर में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे में सैलून संचालक और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों की पहचान बीरेंद्र शर्मा (58 वर्ष) और उनकी पत्नी कांति देवी (52 वर्ष) के रूप में हुई है।