बिशुनपुर: चैनपुर व बिशुनपुर में ख्रीस्त राजा पर्व का आयोजन, मिशनरी क्षेत्र में निकली भव्य शोभायात्रा
गुमला जिला के चैनपुर बिशुनपुर सहित अन्य मिशनरी क्षेत्र में रविवार को ईसाई समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया। ईसाई समुदाय के लोगों ने राजा ख्रीस्त का सुसज्जित रथ के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमें पारिस क्षेत्र के कई गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान डीन फादर जेभिरियानुस किण्डो की अगुवाई में स्थानीय लोग शामिल हुवे।