देवभोग: देवभोग पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी को भेजा जेल
गरियाबंद जिला के विकासखंड देवभोग अंतर्गत आने वाला देवभोग थाना का है यह मामला जहाँ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को घेरा बंदी कर धर दबोचा ।देवभोग थाना प्रभारी गौतम ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया की आरोपी उड़ीसा राज्य का रहने वाला है जिनका विरुद्ध शिकायत आया था की नाबालिक लड़की को हैदराबाद ले गया था पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की खोज बिन की जा रही थी।