नावानगर: कड़सर गांव स्थित खेल मैदान की स्थिति बेहद नारकीय, नौकरी के लिए दौड़ने वाले छात्रों को हो रही विशेष परेशानी #jansamasya
नावानगर प्रखंड के कड़सर गांव स्थित खेल मैदान की स्थिति बेहद नरकीय हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह 6 बजे बताया कि जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था कि इस मैदान को स्टेडियम बनाएंगे लेकिन इस मैदान की स्थिति बेहद उपेक्षित है। सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। नौकरी के लिए दौड़ने वाले छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।