ओरमांझी घाटी में रविवार दोपहर करीब एक बजे ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो पूरी तरह से बर्बाद हो गया। जबकि ट्रक ने कुछ दूर तक ऑटो को घसीटा भी है। सड़क दुर्घटना के बाद अवागमन रुक गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।