बसिया: कोनबीर में शिविर का आयोजन हुआ, उमड़ी भीड़
Basia, Gumla | Nov 26, 2025 बसिया प्रखंड के कोनबीर,कलिगा व तेतरा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।जंहा सेवा प्रक्षेत्र से संबंधित जाति,आवासीय, आय,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,दाखिल-खारिज, भूमि नापी एवं भूमि धारण आदि के स्टॉल लगाए गए थे।जंहा आवेदन लिये गए।सभी विभाग के कर्मी मौजूद रहे,