सीतापुर: सीतापुर में चोरकीपानी मंदिर को लेकर की गई बैठक, केदार गुप्ता को बनाया गया मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष
मिली जानकारी अनुसार आज दिन शुक्रवार समय 4 बजे सीतापुर विकास खंड के हॉस्पिटल हॉल में चोरकीपानी शिव मंदिर को लेके बैठक की गई जहा सेवा निवृत शिक्षक केदार गुप्ता को सर्व सम्मति से मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया वही चोरकीपानी शिव मंदिर को भव्य निर्माण को लेके वा पार्किंग सहित अन्य भवन निर्माण को लेके बैठक की गई वही बैठक में सीतापुर विधानसभा के विधायक र