मिर्ज़ापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के सगरा के पास बाइक सवार को अर्टिका कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत, शव पहुंचा चीरघर
शुक्रवार की रात लगभग 8:00 बजे मानपुर मांडा रोड जनपद प्रयागराज निवासी सुनील पटेल 20 वर्ष अपने साथी धीरेंद्र के साथ बाइक से पडरी से घर मंडा जा रहे थे। विंध्याचल थाना क्षेत्र के सगरा के पास बाइक खड़ी कर धीरेंद्र सौच के लिए चले गए। वहीं रोड किनारे खड़े बाइक के पास सुनील पटेल फोन से बात कर रहे थे। आर्टिका कर की टक्कर में उनकी मौत हो गई। मृतक का शव चीर घर पहुंचा