मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सतपुड़ा से लाए 27 बायसन, झुंड बनने पर दूसरे बाड़े में छोड़े जाएंगे, निगरानी जारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 27 बायसन लाए गए हैं।इनमे 5 नर और 22 मादा बायसन शामिल है।इन्हें कल्लवाह परिक्षेत्र मे बनाए गए बाड़े मे रखा गया है,जहां इनकी कड़ी निगरानी की जा रही है।बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बायसन की निगरानी के लिए एक विशेष टीम तैनात की है।प्रबंधन यह देख रहा है कि ये बायसन एक झुंड बनाते है या दो अलग-अलग झुंडो मे रहते है