लखीमपुर: मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाने ने काउंसलिंग से बचाए कई बिखरते परिवार, कुल पहुंचे 15 मामले
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाने ने काउंसलिंग से बचाए कई बिखरते परिवार, कुल पहुंचे 15 मामले 10 दंपतियों की कराई गई विदाई। आज 16 नवंबर 2025 दिन रविवार समय करीब 4:30 महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला ने दी जानकारी।