सरुपगंज थाना क्षेत्र के सरुपगंज थाने के पास सड़क हादसे में बाइक सवार हुआ घायल बाइक सवार पंच देवल निवासी दिता राम पुत्र भुताराम घायल हो गया सूचना पर एलएनटी के एंबुलेंस पहुंची मौके पर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया सरुपगंज अस्पताल में जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया सूचना पर सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौकेपर पहुंचा