रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप के फूलसुंगा तीनपानी डाम पर तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, महिला घायल हुई
ट्रांजिट कैंप के फूलसुंगा तीनपानी डाम पर तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर जिसमे महिला हुई घायल, घटना की सीसीटीवी वीडियो हुई वायरल। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4:30 बजे से सोशल मीडिया पर घटना की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है।