सूरतगढ़: पट्टे देने की मांग को लेकर बुधवार से धरना, सूरतगढ़ विकास संघर्ष समिति ने बैठक में किया ऐलान, प्रशासन को दी चेतावनी
सूरतगढ़ के वार्ड-3 और 26 के लोगों ने पट्टे देने की मांग को लेकर बुधवार से पालिका के आगे धरना शुरू करने का ऐलान किया है। मंगलवार शाम एक पार्क में हुई बैठक में सूरतगढ़ विकास संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया। अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी ने बताया कि पिछले 1 साल से वार्ड के लोग पट्टे की मांग कर रहे हैं। बार-बार प्रशासन को अवगत करवा दिया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।