शुक्रवार के अपराह्न करीब 3:00 मिली जानकारी का मुताबिक अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव जयसिंहजोत के पास सांप और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एक श्रमिक ने वीडियो बनाया है ।जिसमें सांप और नेवले की लड़ाई होती हुई नजर आ रही है।सांप नाग प्रजाति का था।लड़ाई मे नेवले की मौत होना बताया जा रहा है।