बस्ती: प्रकिया में लापरवाही पर भड़के एसडीएम सदर
Basti, Basti | Nov 19, 2025 जिले में चल रही SIR प्रपत्र कलेक्शन प्रक्रिया की समीक्षा के ADM प्रतिपाल सिंह चौहान, SDM सदर शत्रुघ्न पाठक तथा पीडी ने विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बूथों पर लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों ने जिम्मेदार कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई।डारीडीहा बूथ पर तैनात नलकूप चालक बीएलओ की उदासीनता पर ADM प्रतिपाल सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है।