पाकुड़: सत्य सनातन संस्था पाकुड़ की ओर से काली भाषण पोखर में लगाया गया निःशुल्क सेवा शिविर #indian #festival #chhat #puja
Pakaur, Pakur | Oct 28, 2025 लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर सत्य सनातन संस्था की ओर से नगर स्थित मंगलवार को सुबह 5 बजे से काली भाषण पोखर पर संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे की अध्यक्षता में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच कच्चा दूध, गंगाजल, आम का पल्लू, आम का दातवन, गोइठा आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।